Tuesday , April 30 2024

लोकसभा चुनाव 2024 : शिअद ने पंजाब में की सात उम्मीदवारों की घोषणा, हरसिमरत बादल का नाम नहीं

खबर खास, चंडीगढ़ :
शिरोमणि दल यानि शिअद ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने सात उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। लिस्ट में पटियाला, श्री आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, गुरदासपुर, अमृतसर और संगरूर लोस से शिअद ने अपने उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। लेकिन इस सूची में शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हरसिमरत का नाम ही नहीं है।
दिलचस्प बात यह है कि अमृतसर से भाजपा के पूर्व नेता अनिल जोशी को टिकट दी गई। यह अनिल जोशी पंजाब की अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके हैं लेकिन तब वह भाजपा में थे। इसके अलावा अन्य सीटों पर टकसाली नेताओं पर दांव लगाया गया है। गुरदासपुर लोकसभा सीट से दलजीत सिंह चीमा, श्री आनंदपुर साहिब से प्रेम सिंह चंदूमाजरा, फतेहगढ़ साहिब से बिक्रमजीत सिंह खालसा, फरीदकोट से राजविंदर सिंह, संगरूर से इकबाल सिंह झूंडा और पटियाला से एनके शर्मा का नाम शामिल है।
हालांकि बठिंडा सीट से अभी तक शिअद की ओर से किसी का नाम सामने नहीं आया है। यहां से हरसिमरत कौर बादल तीन बार सांसद रह चुकी हैं और उनका टिकट पर भी पक्का माना जा रहा है लेकिन फिलहाल पार्टी ने उनके नाम का ऐलान नहीं किया है।