T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के लिए इन 10 खिलाड़ियों की जगह होगी पक्की बता दें इन दो खूंखार खिलाड़ी की जगह खतरे में है। लगभग इन दो खिलाडियों को आगामी वर्ल्ड कप 2024 में जगह मिलना काफी मुश्किल हो गया है। जैसा कि आप जानते हैं वर्ल्ड कप 2024 जल्द ही शुरू होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में होना है. भारत ने 2007 के बाद से यह टूर्नामेंट जीता नहीं है ऐसे में रोहित शर्मा के सामने बड़ी चुनौती है. कि किसको वर्ल्ड का हिस्सा बनायें और किसको नहीं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए मई में भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान होना है. मई के पहले सप्ताह में सेलेक्टर्स चयन के लिए बैठकर फैसला करेंगे. रोहित शर्मा जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तानी संभालेंगे जबकि हार्दिक पंड्या उनके डेप्युटी होंगे. आईपीएल 2024(IPL 2024) भारतीय खिलाड़ियों के लिए सेलेक्शन के लिए सबसे बड़ा पैमाना होगा. ऐसे में सभी खिलाड़ी अलग-अलग टीमों की ओर से खेलते हुए दावेदारी जता रहे हैं. आईपीएल के अभी तक के खेल के बाद 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने लगभग जगह पक्की कर ली है. पांच पॉजीशन के लिए अभी भी फैसला होना है. दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो आईपीएल में कहर बरपा रहे हैं लेकिन उन्हें शायद ही मौका मिल पाए.
रोहित और हार्दिक(Rohit and Hardik) के साथ ही विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ऐसे नाम हैं जिनका सेलेक्शन पक्का है. कोहली आईपीएल 2024 में अभी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वे जबरदस्त अंदाज में खेल रहे हैं और एक शतक भी लगा चुके हैं. बुमराह जब से इंजरी से वापस आए हैं तब से ही बल्लेबाजों की नींद उड़ाए हुए हैं. रिंकू सिंह ने पिछले आईपीएल से खुद को फिनिशर के रूप में साबित किया है. टीम इंडिया के लिए मिले मौकों पर भी उन्होंने उपयोगिता साबित की. ऐसा ही सूर्या के लिए कहा जा सकता है. वे टी20 फॉर्मेट के नंबर एक खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2024 में एक ही मैच खेला है लेकिन उनके आंकड़े गजब की कहानी पेश करते हैं.
पंत की कीपर के रूप में जगह पक्की!
विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का जाना तय लग रहा. कार हादसे से वापसी कर रहे इस खिलाड़ी ने आईपीएल से फिटनेस और फॉर्म दोनों पेश की है. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने पिछले दिनों कहा था कि अगर पंत आईपीएल 2024 में खेलते हैं तो उनकी जगह पक्की है. रोहित शर्मा के साथी ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल का दावा सबसे मजबूत है. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कमाल किया था. हालांकि आईपीएल 2024 में उनसे रनों की दरकार है.
5 पॉजीशन के लिए किन खिलाड़ियों में मुकाबला
इनके अलावा स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और बुमराह के साथी पेसर के रूप में मोहम्मद सिराज की जगह भी पक्की लगती है. इस तरह ये 10 खिलाड़ी लगभग वर्ल्ड कप का टिकट कटा चुके हैं. बाकी पांच पॉजीशन के लिए युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह दावा ठोक रहे हैं. चहल दूसरे लेग स्पिनर के तौर पर तो पटेल-जडेजा बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर दावेदारी पेश कर रहे. सैमसन रिजर्व कीपर और शुभमन ओपनिंग के विकल्प की रेस में है. अर्शदीप तीसरे पेसर के रूप में चयन के कटघरे में है.
इन दो सितारों का चयन मुश्किल
आईपीएल 2024 में शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने आतिशी खेल से गर्दा उड़ा रखा है. लेकिन दोनों का ही टी20 वर्ल्ड कप में जाना बहुत मुश्किल लग रहा है. दोनों को बॉलिंग नहीं करने से नुकसान उठाना पड़ सकता है. दुबे मीडियम पेस बॉलिंग करते हैं लेकिन आईपीएल में उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया. अभिषेक का भी यही हाल है. हालांकि दोनों लेफ्टी बल्लेबाज हैं और बड़े शॉट मनमर्जी से लगा रहे हैं. अगर इनमें से किसी को चुना जाता है तो यह एक तरह से बोल्ड फैसला रहेगा.
इसे भी पढ़ें –