Thursday , May 2 2024

पीलीभीत रैली में पीएम मोदी कहा- राम मंदिर से नफरत, मुस्लिम लीग से प्रेम, तुष्टीकरण में डूबी है कांग्रेस

पीलीभीत।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में  रैली को संबोधित किया. पीलीभीत से बीजेपी ने वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. 10 साल के कार्यकाल में यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी यहां पहुंचे हैं. मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. यह आपके वोट की ताकत है. आपके वोट से मजबूत सरकार बनी है. भाजपा सरकार ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत किसी से काम नहीं है. जब नीयत सही होती है. हौसले बुलंद होते हैं तो नतीजे भी सही मिलते हैं. 

पीएम मोदी ने कहा कि सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत आज दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है.  कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में  भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजी. दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया, हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए. अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के ग्रंथों को पूरी श्रद्धा से भारत लाए और ये सब आपके एक वोट की ताकत से हुआ है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इनको राम मंदिर के निर्माण से कल भी नफरत थी और आज भी नफरत है. कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिलने के बाद भी उसका बायकॉट किया. कांग्रेस के जिन नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समर्थन किया, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया. मोदी ने कहा कि कांग्रेस और सपा के राज में गन्ना किसानों को कैसे अपने ही पैसे के लिए तरसाया जाता था. यह आपसे अच्छा कौन जानता है.

पीएम मे आगे कहा कि भाजपा ने गन्ना किसानों की परेशानी कम करने के लिए पूरी ताकत से काम किया. सीएम योगी ने पहले दिन से ही गन्ना किसानों के लिए कई कदम उठाए हैं. वह लगातार काम कर रहे हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस के 14 साल में जितने रुपए गन्ना किसानों को मिले थे, उससे ज्यादा पैसे योगी जी की सरकार ने 7 साल में गन्ना किसानों को दे दिए हैं.