Thursday , May 2 2024

मनोज सिन्हा गाजीपुर से लड़ेंगे चुनाव, वीके सिंह जम्मू-कश्मीर के नए उप-राज्यपाल होंगे, कयासों का दौर जारी

गाजीपुर. जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा इस्तीफा देंगे. उनकी जगह पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह को जम्मू-कश्मीर का उप-राज्यपाल बनाया जाएगा. मनोज सिन्हा गाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल दोनों मामलों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा इस्तीफा दे रहे हैं. बीजेपी गाजीपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह का जम्मू-कश्मीर का उप राज्यपाल बनना तय है, सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं और गाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

सिन्हा 2020 में जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल बने

मनोज सिन्हा ने 7 अगस्त, 2020 को जम्मू-कश्मीर में उप-राज्यपाल के रूप में पदभार संभाला. वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के मूल निवासी हैं और मई 2014 से मई 2019 तक नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी थे. वह रेल और संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे. हालांकि, भाजपा ने अभी तक उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार तय नहीं किए हैं, जिनमें गाजीपुर भी शामिल है, जो 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा के पास गई थी. इस सीट पर बसपा के अफजाल अंसारी ने चुनाव लड़ा था, जिन्होंने 2019 में मनोज सिन्हा को हराया था.

मनोज सिन्हा 3 बार सांसद रहे

मनोज सिन्हा इस सीट से तीन बार सांसद हैं और 1996, 1999 और 2014 में जीते थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में, सिन्हा ने इस सीट पर समाजवादी पार्टी की शिवकन्या कुशवाह को हराया, हालांकि, वह अंसारी से हार गए. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में गाजीपुर सीट से मैदान में उतार सकती है. हालांकि, राज्य राजभवन के सूत्रों ने पूरे मामले पर चुप्पी साधते हुए दबी जुबान में यह जरूर कहा कि राजभवन में हलचल और तैयारियां तेज हैं सूत्रों ने दावा किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह को जम्मू-कश्मीर का उप राज्यपाल बनाया जा सकता है. फिलहाल, दोनों घटनाओं की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.