Saturday , October 5 2024

पंजाब: सीएम भगवंत मान जाएंगे तिहाड़ जेल, अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे, तिहाड़ जेल प्रशासन को लिखी चिट्टी

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने जाएंगे. इस बाबत मुख्यमंत्री कार्यालय ने तिहाड़ जेल प्रशासन को चिट्ठी भेजी है. चिट्टी में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल से मिलने का समय माँगा है.

दरअसल कथित शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं और कल ही संजय सिंह की जमानत मंजूर हुई है. आज दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि संजय सिंह जल्द ही जेल से रिहा होंगे. हमें उम्मीद है कि कोर्ट अरविंद को भी जल्द रिहा करेंगे. पार्टी निराशा के दौर से नहीं गुजर, बल्कि यह आंदोलन के दौर से गुजर रही है. यह क्रांति तब तक जारी रहेगी जब तक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया रिहा नहीं हो जाते.