Thursday , May 2 2024

चिन्नास्वामी स्टेडियम में मयंक यादव की गेंदबाजी की धज्जियाँ उड़ाएंगे विराट, मैच से आयी बड़ी अपडेट

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच कुछ ही पलों में शुरू होने वाला है। इस मुकाबले में विराट कोहली के सामने लखनऊ के स्पीड स्टार मयंक यादव पर नजर होगी। क्या विराट कोहली के सामने मयंक यादव की रफ़्तार रहेगी कायम या कुछ अलग कर बैठेंगे विराट कोहली। इन सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल में मिलने वाला है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024(IPL 2024) का 15वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब आरसीबी के खिलाफ जब लखनऊ की टीम मैदान पर उतरेगी तो हर किसी की निगाह दिल्ली के युवा पेसर मयंक यादव पर होगी। मयंक ने पिछले मुकाबले में आईपीएल(IPL) सीजन की सबसे तेज गेंद डालकर सनसनी फैला दी थी। मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली थी।

मयंक ने अपने तूफानी स्पेल से मुकाबले का रुख लखनऊ की तरफ मोड़ दिया था। इस बार मयंक की परीक्षा ‘विराट’ होगी। उनका सामना फॉर्म में चल रहे विराट कोहली से होने जा रहा है। इस टेस्ट में पास होकर मयंक ज्यादा सुर्खियां बटोर सकते हैं।

आरसीबी की टीम को कम करके नहीं आंका जा सकता

आरसीबी ने अभी तक अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखाई है। वह तीन मैच में दो अंक लेकर अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों करारी हार के कारण उसका नेट रन रेट भी बिगड़ गया है। फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली आरसीबी की टीम को कम करके नहीं आंका जा सकता है, लेकिन उसके खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। उसके पास कई स्टार बल्लेबाज हैं, लेकिन विराट को छोड़कर कोई भी अन्य नहीं चल पा रहा है।

आरसीबी को अगर अपना अभियान पटरी पर लाना है तो कोहली के अलावा डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटिदार और कैमरुन ग्रीन को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। शीर्ष और मध्यक्रम के इन बल्लेबाजों की असफलता के कारण आरसीबी को अभी तक निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और महिपाल लोमरोर पर निर्भर रहना पड़ा है।

RCB की फास्ट बॉलिंग लगातार हो रही है फ्लॉप

मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज

आरसीबी की चिंता केवल बल्लेबाजी को लेकर नहीं है क्योंकि उसके मुख्य गेंदबाज भी अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। तेज गेंदबाजी विभाग मोहम्मद सिराज पर निर्भर है जिन्होंने अभी तक तीन मैच में दो विकेट लिए हैं। यही नहीं वह रनों पर अंकुश लगाने में भी नाकाम रहे हैं। सिराज के साथ नई गेंद संभालने वाले अल्जारी जोसफ ने भी अभी तक केवल एक विकेट लिया है और 9.4 रन प्रति ओवर की दर से रन लुटाए हैं। आरसीबी वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज के स्थान पर रीस टॉप्ली या लॉकी फर्ग्युसन को अंतिम एकादश में शामिल करने पर विचार कर सकता है।

राहुल अभी भी नहीं हैं पूरी तरह फिट

लखनऊ की अपने कप्तान केएल राहुल की फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई है जिनका उपयोग अभी वह इम्पैक्ट सब्सीट्यूट के रूप में कर रहा है। उनकी अनुपस्थिति में निकोलस पूरन कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं। यह देखना होगा कि लखनऊ राहुल का उपयोग इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में ही करता है या फिर वह कप्तान, विकेटकीपर और बल्लेबाज की तीनों भूमिकाओं में वापसी करेंगे।

इसे भी पढ़ें –