Monday , December 2 2024

विराट कोहली के जबड़े से रियान पराग ने छीनी ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर इस गेंदबाज का जलवा

विराट कोहली के जबड़े से रियान पराग ने छीनी ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर किसका कब्ज़ा ये सवाल आपके मन भी जरूर चल रहा होगा। बता दें ,बराबर रन, फिर क्यों विराट कोहली से रियान पराग ने आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप छीन ली? इस समय पर्पल कैप पर किस गेंदबाज का कब्जा है? जान लीजिए। युजवेंद्र चहल टॉप 2 में एंट्री कर चुके हैं।

विराट कोहली के जबड़े से रियान पराग ने छीनी ऑरेंज कैप

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग आईपीएल 2024 में लगातार दमदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। उनको नंबर चार पर खेलने की जिम्मेदारी टीम मैनेजमेंट और कप्तान संजू सैमसन ने सौंपी है। रियान पराग इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए आ रहे हैं और अब आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप पर भी उन्होंने कब्जा कर लिया है। भले ही विराट कोहली और उनके रन बराबर हैं, लेकिन पराग को ऑरेंज कैप मिल चुकी है। इसके अलावा जान लीजिए कि आईपीएल 2024 के 14 मैचों के बाद पर्पल कैप की रेस में कौन कहां खड़ा है।

विराट कोहली के जबड़े से रियान पराग ने छीनी ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर इस गेंदबाज का जलवा
विराट कोहली के जबड़े से रियान पराग ने छीनी ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर इस गेंदबाज का जलवा

आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप

आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप इस समय 181 रन बना चुके रियान पराग के सिर पर है। 3 ही मैचों में विराट कोहली ने भी 181 रन बनाए हैं, लेकिन रियान पराग का औसत और स्ट्राइक रेट ज्यादा है। यही कारण है कि रियान पराग अब ऑरेंज कैप होल्डर हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हेनरिक क्लासेन हैं, जिन्होंने एसआरएच के लिए तीन मैचों में 167 रन बनाए हैं, जबकि पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन 137 रन अब तक बना चुके हैं। टॉप 5 में पांचवां नाम डेविड वॉर्नर का है, जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए 130 रन 3 मैचों में बना चुके हैं।

आईपीएल 2024  पर्पल कैप पर किस गेंदबाज का जलवा

अगर बात आईपीएल 2024 के पर्पल कैप की करें तो इस पर अभी भी सीएसके के पेसर मुस्तफिजुर रहमान का कब्जा है, जो तीन मैचों में सात विकेट निकाल चुके हैं। हालांकि, पर्पल कैप की रेस में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एंट्री कर ली है। वे अब इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने एमआई के खिलाफ 3 विकेट निकाले और अब तीन मैचों में उनके 6 विकेट हो गए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर इतने ही विकेटों के साथ मोहित शर्मा, चौथे नंबर पर 5 विकेटों के साथ खलील अहमद और पांचवें पर 5 विकेटों के ही साथ ट्रेंट बोल्ट हैं।

[embedded content]

इसे भी पढ़ें –