Monday , December 2 2024

NHAI आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नहीं बढ़ेगा टोल, निर्णय लिया गया वापस

आगरा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स बढ़ाने का जो निर्णय लिया था, फिलहाल उस पर रोक लगा दी गई है. रविवार देर शाम एनएचएआई मुख्यालय ने टोल टैक्स नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया.

टोल प्रबंधक रमेश सोलंकी ने बताया कि दरों में मामूली बढ़ोत्तरी की गई थी, जिसे अब रोक दिया गया है. कार पर पहले की तरह 95 रुपये, हल्के वाणिज्यिक वाहनों से 150 के स्थान पर 155 रुपये, दो एक्सल ट्रक से 315 से 325 रुपये, थ्री एक्सल ट्रक से 345 से बढ़ाकर 355 रुपये, चार से छह एक्सल ट्रक से 495 से 510 रुपये व 7 एक्सल से अधिक वाले ट्रक से 605 से बढ़ाकर 620 रुपये टोल करने का निर्णय लिया गया था. वहीं एडीए की ओर से संचालित इनर रिंग रोड के टोल प्लाजा पर दरों में वृद्धि नहीं की गई.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के प्रोजेक्ट मैनेजर केपी सिंह ने बताया कि बाइक, ट्रैक्टर, कार, ट्रक आदि पर टैक्स में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. आठ चक्का से अधिक और ओवरसाइज वाहनों पर 5 से 15 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी. उसे भी रोक दिया गया है.