Sunday , May 5 2024

पीएम मोदी का विपक्ष पर करारा प्रहार, कहा- भ्रष्टाचार पर कार्रवाई से कुछ लोग बौखला गए हैं

मेरठ. लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने देश को भ्रष्टाचारियों से बचाने के लिए एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं. इसलिए बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं. सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही है. कहीं दीवारों से भी नोट निकल रहे हैं. अभी-अभी देख रहा हूं कि वॉशिंग मशीन में भी पैसे निकल रहे हैं. इन लोगों ने जिनका धन लूटा है, मैं उनका धन लौटा भी रहा हूं. 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मैंने उनको वापस लौटा दिया है, जिनका पैसा गया था.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर कार्रवाई से कुछ लोग बौखला गए हैं. मोदी का मंत्र है भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते है भ्रष्टाचारी को बचाओ. इन लोगों ने मिलकर एक ढ्ढहृष्ठढ्ढ गठबंधन बनाया है. इनको लगता है कि मोदी डर जाएगा, लेकिन मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है. बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज जेल में हैं. कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही है. बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

ये चुनाव, चुनाव जीतने के लिए नहीं है

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरठ क्रांतिवीरों की धरती है, इसको बाबा औघडऩाथ का आशीर्वाद है.. इस धरती ने चरण सिंह जैसे रत्न दिया है.. हमारी सरकार को सौभाग्य मिला है उनको भारत रत्न दिया. आपको याद होगा कि 2014 और 2019 में मैने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. 2024 का चुनाव प्रचार अभियान का आगाज यहां से हो रहा है. ये चुनाव चुनाव जीतने के लिए नहीं है बल्कि विकसित भारत बनाने के लिए है. भारत को 2024 का चुनाव दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा. भारत जब दुनिया में 11वे नंबर की अर्थव्यवस्था तब लोग दुखी थे. मैं गारंटी देता हूं कि जब भारत नंबर तीन पहुंचेगा अर्थव्यवस्था में तो गरीबी तो दूर होगी ही साथ ही हर वर्ग भारत को नई ऊर्जा देगा.