Thursday , December 12 2024

मथुरा जाने वाले भक्त ध्यान दें, बदल गया है बांके बिहारी जी के दर्शनों का समय

मथुरा. बांके बिहारी के भक्तों के लिए खास खबर है. खबर बांके बिहारी जी के दर्शनों को लेकर है. आज से दर्शनों के लिए मंदिर के कपाट खुलने का समय बदल गया है. आज से कपाट 7.45 बजे खुल रहे हैं और बंद करने का समय दोपहर 12 बजे है. शाम को मंदिर को मंदिर के पट 5.30 बजे दर्शन के लिए खोले जाएंगे और रात को 9.30 बजे शयनभोग आरती के बाद बंद कर दिए जाएंगे. 

आज से बदले हुए समय के अनुसार मंदिर के पट सुबह एक घंटे पहले खुलेंगे दर्शन और शाम को एक घंटे देर से बंद किए जाएंगे. मंदिर का यह बदला समय दीपावली तक यही रहेगा. इससे पहले अब तक मंदिर के कपाट सुबह 8.45 बजे खुलते थे. दोपहर 1 बजे उन्हें बंद कर दिया जाता था. इसके बाद शाम को 4.30 बजे फिर से मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खोले जाते थे जो रात को 8.30 बजे तक खुले रहते थे. अब कल से मंदिर में ग्रीष्मकालीन दर्शन के लिए समय सारणी को लागू किया जाएगा.