Monday , May 6 2024

गुरदासपुर में तैनात एसपी के रीडर 5 हजार रुपए रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया काबू

मुलजिम पुलिस कर्मचारी पहले भी ले चुका था 5000 रुपए
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अपनी मुहिम के दौरान मंगलवार को एसपी हैडक्वार्टर, गुरदासपुर के रीडर के तौर पर तैनात सब-इंस्पैक्टर गुरप्रताप सिंह को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है।
इस बात की जानकारी देते हुए यहां प्रदेश विजिलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को गुरदासपुर जिले के दीनानगर कस्बे के निवासी चंदर शेखर आज़ाद द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास संपर्क करके आरोप लगाया है कि उक्त पुलिस कर्मचारी ने पुलिस जांच रिपोर्ट उसके हक में भेजने के बदले 10,000 रुपए की माँग की थी और 5000 रुपए पहले ही ले लिए थे और बाकी 5000 रुपए भी माँग रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि इस शिकायत संबंधी प्राथमिक पड़ताल के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 5000 रुपए की दूसरी किश्त लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
उन्होंने आगे बताया कि इस सम्बन्ध में विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मुलजिमों को कल अदालत में पेश किया जायेगा और इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।

The post गुरदासपुर में तैनात एसपी के रीडर 5 हजार रुपए रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया काबू first appeared on Khabar Khaas.