Tuesday , May 21 2024

जहरीली शराब मामला : सुनाम में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हुई

शनिवार को चार और लोगों ने तोड़ा दम

खबर खास, चंडीगढ़ :
सुनाम की टिब्बी रविदासपुरा बस्ती में जहरीली शराब पीने से चार और लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले बीते रोज शुक्रवार को यहां जहरीली शराब की चपेट में आठ लोगों की मौत हो गई थी। गौर रहे जहरीली शराब पीने से बुधवार को संगरूर के गांव गुज्जरां में नौ लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक संगरूर जिले में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को यहां अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने अवैध शराब कारोबार करने वाले छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बीते रोज जखेपाल निवासी ज्ञान सिंह, सुनाम टिब्बी रविदासपुरा के लछा सिंह, दर्शन सिंह, गुरमीत सिंह, बुद्ध सिंह, जरनैल सिंह, हरजीत सिंह और शफीनाथ शामिल थे जबकि शनिवार को रविनाथ, सुखदेव सिंह, कर्मजीत सिंह और बिट्टू सिंह की मौत हो गई।
इस पूरे मामले में डीएसपी मनदीप सिंह संधू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जहरीली शराब के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों ने इस काले कारोबार को करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रशासन ने मामले की जांच के लिए हाई पावर कमेटी का गठन कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए है। इस कमेटी में एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था गुरिंदर ढिल्लों की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एसआईटी, जिसमें डीआईजी पटियाला रेंज हरचरण भुल्लर आईपीएस, एसएसपी संगरूर सरताज चहल आईपीएस और अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) नरेश दुबे शामिल हैं। पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए धारा 302 और 34 व एक्साइज की धारा 61-ए के तहत चीमा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है।
इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी गुरलाल सिंह और उसके तनी साथी पहले ही संगरूर पुलिस ने गिरफ्तार किए थे जबकि एक महिला समेत चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान चौवास जखेपल के रहने वाले प्रदीप सिंह उर्फ बब्बी, सोमा, सांझू और रोगला गांव के अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श के रूप में हुई है।

The post जहरीली शराब मामला : सुनाम में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हुई first appeared on Khabar Khaas.