Thursday , December 12 2024

संगरूर के बाद अब सुनामें जहरीली शराब से गई 6 की जान, कई गंभीर

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़ :
दो दिन पहले संगरूर में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन कुछ ही घंटों में अब सुनाम में भी जहरीली शराब ने कहर बरपा दिया है। यहां छह लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन के करीब लोगों की हालत गंभीर है। इन लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि जिस ब्रांड को पीकर संगरूर के गुज्जरां में आठ लोगों की मौत हई है, उसी ब्रांड की शराब ने सुनाम में भी कई जिंदगियों के दिए बुझा दिए। मारे गए लोगों में जखेपल गांव निवासी ज्ञान सिंह के अलावा सुनाम टिब्बी रविदास पुरा निवासी लछा सिंह, गुरमीत सिंह, बुद्धू सिंह, लच्छा सिंह और दर्शन सिंह शामिल हैं। जबकि परमजीत सिंह, साड़ी सिंह, भोला सिंह, रविनाथ, बूटा सिंह, कर्मजीत सिंह, दर्शन सिंह, रफी नाथ, लछमन सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की जानकारी मिलते ही डीएसपी मनदीप सिंह संधू अपनी टीम के साथ टिब्बी रविदास पुरा बस्ती पहुंचे और जहरीली शराब की कुछ बोतलों को जब्त किया। यह भी उसी ब्रांड की शराब है जिससे बीते दो दिन पहले आठ लोगों की मौत हो गई। डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतकों के परिवार वालों ने जहरीली शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

The post संगरूर के बाद अब सुनामें जहरीली शराब से गई 6 की जान, कई गंभीर first appeared on Khabar Khaas.