चुनाव आयोग ने की जालंधर के नये डीसी की तैनाती

[ad_1]

रोपड़ रेंज और बार्डर रेंज के नये पुलिस अधिकारी भी नियुक्त

खबर खास, चंडीगढ़ :
निर्वाचन आयोग ने कई अधिकारियों के तबादलों के बाद कई नए अधिकारियों की तैनाती और नियुक्ति भी की है। इस बारे में पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुरदासपुर के डिप्टी कमिशनर हिमांशु अग्रवाल को जालंधर का डिप्टी कमिशनर नियुक्त किया है। जबकि गुरदासपुर का डिप्टी कमिशनर विशेष सारंगल को लगाया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि नीलांबरी जगदले विजय को रोपड़ रेंज की डीआईजी और राकेश कुमार कौशल को डीआईजी बार्डर रेंज तैनात किया गया है।

The post चुनाव आयोग ने की जालंधर के नये डीसी की तैनाती first appeared on Khabar Khaas.