Saturday , July 27 2024

एसडीएम कार्यालय का बिल क्लर्क 20 हजार रुपए रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

खबर खास, चंडीगढ़ :
विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को एसडीएम मोहाली कार्यालय में तैनात बिल क्लर्क नरिंदर कुमार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए काबू किया है। इसकी जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को गांव लांडरा के यादविंदर सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत दर्ज करवाई है कि उक्त आरोपी ने शिकायतकर्ता से उसके ससुर चाचू माजरा निवासी केसर सिंह के जमीनी समझौते मुकदमे की अदालती फीस की वापसी से संबंधित 4,09,390 रुपए के दो बिलों की क्लीयरेंस के बदले 40 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था।
शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि आरोपी पहले ही 20,000 रुपए ले चुका है और रिश्वत की बकाया रकम की माँग कर रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने उक्त दोषी को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत थाना विजीलैंस स्क्वाड-1 मोहाली, पंजाब में केस दर्ज किया गया है और इस सम्बन्धी आगे जांच जारी है।

The post एसडीएम कार्यालय का बिल क्लर्क 20 हजार रुपए रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार first appeared on Khabar Khaas.