Thursday , December 12 2024

पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ की एक ईकाई में हादसा, सात मजदूर झुलसे, दो गंभीर

[ad_1]

खबर खास, मंडी गोबिंदगढ़ :
मंडी गोबिंदगढ़ के अमलोह रोड के एक इलाके में आज सुबह एक पीएस कास्टिंग फर्नेस इकाई में हादसा होने से सात मजदूर बुरी तरह झुलस गए जिनमें से दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें लुधियाना के डीएमसी में इलाज के लिए रेफर किया गया है।
वहीं, तीन मजदूरों को मंडी गोबिंदगढ़ के सिविल अस्पताल जबकि दो मजदूरों को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गय है। बताया जा रहा है कि यह हादसा फर्नेस इकाई में लगी क्रेन का रास्ता टूटने से हुआ है। इसपर काम करते हुए सात मजदूर झुलस गए। यह सभी मजदूर प्रवासी हैं।

The post पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ की एक ईकाई में हादसा, सात मजदूर झुलसे, दो गंभीर first appeared on Khabar Khaas.