Friday , February 14 2025

खाद्य विशेषज्ञ बाल मुकन्द शर्मा पंजाब राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन नियुक्त  

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब में खाद्य क्षेत्र बढ़ावा देने में बेमिसाल भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध खाद्य विशेषज्ञ बाल मुकन्द शर्मा को पंजाब राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया गया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बाल मुकन्द शर्मा ने पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी (पीएयू) लुधियाना से एग्रीकल्चर में बी.एस.सी की डिग्री की, और उनको गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। बाद में, उन्होंने इसी यूनिवर्सिटी से बिजऩस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री की।
मार्कफैड में जि़ला मैनेजर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने अपने करियर के दौरान शानदार सेवाएं निभाईं। वह जालंधर और लुधियाना में डी.एम. मार्कफैड रहे और ए.एम.डी मार्कफैड के तौर पर सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने अपनी पेशेवर महारत के दम पर दुनिया भर के फूड प्रोसेसिंग सैक्टर में मार्कफैड को एक ब्रांड बनाने में अहम भूमिका निभाई।

The post खाद्य विशेषज्ञ बाल मुकन्द शर्मा पंजाब राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन नियुक्त   first appeared on Khabar Khaas.