Friday , May 3 2024

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिम्पा ने 24 और उम्मीदवारों को दिए नियुक्ति पत्र

हमारी सरकार पढ़े-लिखे लडक़े-लड़कियों को पंजाब में ही रोजगार मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध: जिम्पा
खबर खास, चंडीगढ़ :
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अंतर्गत जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने आज 24 और उम्मीदवारों को जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग में नियुक्ति पत्र बांटे। इन लडके-लड़कियों को स्टैनोटाईपिस्ट के पद के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इससे पहले 11 मार्च को भी जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग में ही 9 उम्मीदवारों को बतौर क्लर्क, जूनियर टैक्नीशियन और हैल्पर के पदों के लिए नियुक्ति पत्र बांटे गए थे। जिम्पा ने बताया कि मुख्यमंत्री राज्य के नौजवानों को राज्य में ही रोजग़ार उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध हैं और उनके नेतृत्व वाली राज्य सरकार पढ़े-लिखे लडक़े-लड़कियों को विदेशों में जाने की जगह पंजाब में ही नौकरियां देने के लिए दिन-रात कोशिशें कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ समाज के बाकी वर्गों के हितों को भी ध्यान में रखा जा रहा है। आज दिए गए नियुक्ति पत्र वास्तव में मुख्यमंत्री द्वारा दिए जाने थे, परन्तु कुछ न टाले जाने वाले कारणों से मुख्यमंत्री ने यह जि़म्मेदारी जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री जिम्पा को दे दी और मुख्यमंत्री के निर्देशों के अंतर्गत जिम्पा ने यह नियुक्ति पत्र बांटे।
नव-नियुक्त हुए उम्मीदवारों और उनके परिवारिक सदस्यों द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करने पर पंजाब सरकार और विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया गया। नव-नियुक्त लडक़े-लड़कियों ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से लोक सेवा करने का प्रण भी लिया। इस मौके पर प्रमुख सचिव नीलकंठ अवहाड़ और विभाग प्रमुख अमित तलवार भी हाजिर थे।

The post मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिम्पा ने 24 और उम्मीदवारों को दिए नियुक्ति पत्र first appeared on Khabar Khaas.