Friday , May 3 2024

पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक चब्बेवाल आप में हुए शामिल

मुख्यमंत्री मान ने पटका पहना किया पार्टी में स्वागत
खबर खास, चंडीगढ़ :
कांग्रेस के चब्बेवाल विधानसभा सीट से विधायक डा. राजकुमार चब्बेवाल ने पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। शुक्रवार को उन्होंने सुबह कांग्रेस से त्यागपत्र देकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवा पहुंचकर आप ज्वाई कर ली। चब्बेवाल दोआबा के बड़े दलित नेता हैं और उनके इस्तीफे से पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि चब्बेवाल को लोकसभा में होशियापुर से आप की टिकट दी जा सकती है।
चब्बेवाल दो बार कांग्रेस की टिकट पर विधायक रह चुके हैं और दलित समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं। वह लंबे समय तक प्रदेश कांग्रेस के एससी सेल के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस की टिकट पर लड़े थे और उन्हें भाजपा से हार मिली थी। राजकुमार चब्बेवाल दो बार कांग्रेस की टिकट पर चब्बेवाल से विधायक बन चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से केवल राजकुमार चब्बेवाल को ही होशियारपुर हलके में जीत मिली थी। गौर रहे कि दस दिन पहले चब्बेवाल आप सरकार को लेकर विरोध कर रहे थे और आज अचानक पलटी मारते हुए उन्होंने सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उनके कांग्रेस को छोड़ने की चर्चा पहले से ही चल रही थी।
इससे पहले कांग्रेस को छोड़ने वाले यह तीसरे कांग्रेस नेता है। इससे पूर्व गुरप्रीत जीपी जिन्हें पिछले दिन ही लोकसभा का टिकट दिया गया है और सांसद परनीत कौर शामिल हैं। परनीत ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

The post पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक चब्बेवाल आप में हुए शामिल first appeared on Khabar Khaas.