Monday , December 2 2024

यूपी: लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने किये आईएएस अफसरों के तबादले

लखनऊ. लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए.

शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार, फिरोजाबाद जिलाधिकारी उज्जवल कुमार को हटा दिया गया है. उन्हें विशेष सचिव एमएसएमई बनाया गया है. वह खादी विभाग के सीईओ भी होंगे. उनकी जगह विशेष सचिव कौशल विकास रहे रमेश रंजन को फिरोजाबाद का नया डीएम बनाया गया है.

वहीं एमएसएमई के विशेष सचिव अरुण प्रकाश को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया है. आईएएस ईशा प्रिया को अपर निबंधक सहकारिता विभाग से विशेष सचिव पर्यटन ट्रांसफर किया गया है. विशेष सचिव युवा कल्याण गौरव वर्मा को विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है. विशेष सचिव गन्ना शेषनाथ को विशेष सचिव पीडब्लूडी की जिम्मेदारी दी गई है.