Friday , May 10 2024

बैकफिंको में चेयरमैन बने संदीप सैनी, हरजिंदर सीचेवाल बने वाईस-चेयरमैन

खबर खास, चंडीगढ़ :

पंजाब सरकार द्वारा नवनियुक्त संदीप सैनी द्वारा पंजाब पिछड़ी श्रेणी भू विकास और वित्त निगम( बैकफिंको) के चेयरमैन का चार्ज और हरजिन्दर सिंह सीचेवाल द्वारा वाइस-चेयरमैन का चार्ज संभाल लिया।

संदीप सैनी और हरजिन्दर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनको जो ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह पूरी ज़िम्मेदारी के साथ निभाएंगे और इस विभाग के तरक्की और विकास में विस्तार करेंगे।
उन्होंने पद संभालते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा उनकी ड्यूटी पिछड़ी श्रेणी, अल्पसंख्यक वर्ग और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग की भलाई के लिए लगाई गई है। इस ड्यूटी को वह पूरी इमानदारी और लगन के साथ निभाएंगे।

उनकी तरफ से समूह स्टाफ के साथ मीटिंग करते हुए यह विश्वास दिलाया गया कि वह निगम की तरफ से चलाईं जा रही कल्याण स्कीमों का लाभ पंजाब राज्य के अधिक से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुँचाने का पुरज़ोर यत्न करेंगे।

इस मौके पर बैकफिंको के कार्यकारी डायरैक्टर डा. सोना थिंद, अश्वनी गुप्ता, सहायक जनरल मैनेजर( वित्त) और अमरजीत सिंह, सहायक जनरल मैनेजर(अमला) मौजूद थे।

The post बैकफिंको में चेयरमैन बने संदीप सैनी, हरजिंदर सीचेवाल बने वाईस-चेयरमैन first appeared on Khabar Khaas.