[ad_1]
कहा, डराने-धमकाने और उकसाने की कार्यवाही पर करीबी नजर रख सुनिश्चित बनाए जाएं निष्पक्ष चुनाव
निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा के चुनाव के मद्देनजऱ जनरल, पुलिस और खर्चों संबंधी ऑर्ब्जवरों की बैठक आयोजित
खबर खास, चंडीगढ़ :
लोकसभा और कुछ विधानसभाओं की आगामी आम चुनाव के मद्देनजऱ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में तैनात किये जाने वाले ऑर्ब्जवरों को चुनाव सम्बन्धी दिशा-निर्देशों से अवगत करवाने के लिए मीटिंग की गई। विज्ञान भवन, नयी दिल्ली में हाइब्रिड मोड में की गई इस मीटिंग में सीनियर आई.ए.एस और आई.पी.एस. अधिकारियों के साथ-साथ इंडियन रैविन्यू सर्विस और अन्य केंद्रीय सेवाओं के 2150 से अधिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इनमें से कुछ अधिकारी अपने-अपने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के दफ़्तरों से इस मीटिंग में ऑनलाइन शामिल हुए। बताने योग्य है कि आगामी चुनाव के लिए लगभग 900 जनरल ऑब्जर्वर, 450 पुलिस ऑब्जर्वर और 800 खर्च संबंधी ऑब्जर्वर तैनात किये जा रहे हैं। चुनाव में ऑर्ब्जवरों की अहम भूमिका संबंधी बात करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने ऑब्जऱवरों को चुनाव के दौरान डराने-धमकाने और उकसाने की कार्यवाहियों पर करीबी नजऱ रखने के लिए कहते हुए सभी के लिए एक समान और अनुकूल माहौल सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए, जिससे चुनाव को निष्पक्ष ढंग से पूरा किया जा सके। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने ज़ोर देकर कहा कि आयोग के प्रतिनिधियों के तौर पर ऑब्जऱवरों से उम्मीद की जाती है कि वह पेशेवराना ढंग से आने वाले उम्मीदवारों और हितधारकों तक पहुँच बनाकर रखें।
मीटिंग में ऑर्ब्जवरों को निर्देश दिए गए कि वह ड्यूटी के दौरान अपने व्यवहार में सख्ती और विनम्रता का मेल बनाकर रखें। उन्होंने चुनाव ऑब्जऱवरों को पोलिंग स्टेशनों का दौरा करके ज़मीनी हालातों से अवगत होने के साथ-साथ संवेदनशील क्षेत्रों का जायज़ा लेने के लिए भी कहा।
श्री कुमार ने यह भी बताया कि आयोग ने सभी सरकुलर्स का खरड़ा नये सिरे से तैयार करने के साथ-साथ मैनुअल और हैंडबुक्स को अपडेट किया है, जो ई.सी.आई. की वैबसाईट पर पढऩे के लिए आसान फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि अलग-अलग कर्मचारियों की भूमिकाएँ और कार्यों के आधार पर हैंडबुक और मैनुअल तैयार करने के अलावा हिदायतें (क्या करना है और क्या नहीं करना है) की सूची भी तैयार की गई है।
जि़क्रयोग्य है कि आयोग की अलग-अलग नयी पहलों और दिशा-निर्देशों संबंधी जानकारी देने के लिए सभी ऑब्जऱवरों को महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में अवगत करवाया गया।
The post मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने 2,100 ऑर्ब्जवरों को चुनाव के दोरान अनुकूल और समान माहौल सुनिश्चित बनाने के निर्देश first appeared on Khabar Khaas.