कानपुर. यूपी के कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके रिश्तेदारों के घर ED ने छापा मारा है. कानपुर व मुंबई में 8 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई हुई है. सुबह 6 बजे इरफान सोलंकी के जाजमऊ स्थित घर पहुंचीं. इसके अलावा बेकनगंज के घर पर भी अफसर मौजूद हैं.
ED के अधिकारियों ने घर के अंदर पहुंचते ही लोगों के मोबाइल जमा करा लिए. सीसीटीवी कनेक्शन काट दिए हैं. ED की एक स्पेशल टीम मुंबई भी पहुंची है. कानपुर में इरफान के अलावा उनके भाई साथी बिल्डर हाजी वसी और सपा नेत्री के घर भी टीम पहुंची है. सूत्रों के मुताबिक ED की टीम उसकी बेनामी प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी जुटा रही है. ईडी की टीम ने अचानक इरफान के चाचा की गाडिय़ों की जांच की. इसके अलावा रिजवान सोलंकी के घर खड़ी गाडिय़ों की भी तलाशी की गई. वहीं विधायक इरफान के साथी रहे बिल्डर हाजी वसी के चमनगंज के भान्नापुरवा स्थित घर पर भी छापेमारी हुई है. हाजी वसी की कंपनी मेराज कंस्ट्रक्शन में इरफान की पत्नी डायरेक्टर हैं. इसलिए उनके ठिकानों पर भी ईडी की टीम पहुंची है. हाजी वसी 3 जून कानपुर हिंसा के मामले में फंडिंग के मामले में भी आरोपी बनाया गया था. इसके अतिरिक्तए विधायक के पेजबाग स्थित पुराने मकान पर भी ईडी की टीमें मौजूद रही. यहां पर भी आय और खर्च से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. ED की एक टीम कानपुर के ग्वालटोली में रहने वाले सपा नेत्री नूरी के घर भी पहुंची है. नूरी के पिता शौकत अली इरफान के बेहद करीबी माने जाते हैं. इरफान की गैंग में भी शौकत अली शामिल हैं. इरफान और शौकत के बीच कारोबारी रिश्ते भी हैं. पुलिस ने बीते साल शौकत के 30 अपार्टमेंट भी सील किए थे.
कानपुर के सात ठिकानों पर चल रही कार्रवाई-
सूत्रों की माने तो कानपुर के जिन 7 ठिकानों पर रेड चल रही है. वहां ईडी के अधिकारी दस्तावेज व सामान की जांच कर रहे हैं. कोई भी अंदर-बाहर आ-जा नहीं सकता है. घर के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं. सूत्रों के मुताबिक इरफान व उनके भाई के हाउसिंग प्रोजेक्ट में करोड़ों के निवेश को लेकर जांच शुरू हुई है. इसी सिलसिले में ईडी ने छापेमारी की है. हालांकि ईडी के अधिकारियों का अभी तक अधिकारिक बयान नहीं आया है. इरफान सोलंकी इस वक्त महाराजगंज जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ 14 मार्च को आगजनी और आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे में फैसला आना है.
200 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रापर्टी होने का संदेह-
इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान की कानपुर में करीब 200 करोड़ की संपत्तियां हैं. पुलिस ने इन्हें चिह्नित भी किया था. इसमें कई संपत्तियां पुलिस पहले ही सीज कर चुकी है. विधायक उनके भाई रिजवान व उनकी पत्नी के नाम पर चकेरी स्वर्ण जयंती विस्तार योजना में 300 वर्ग मीटर के 3 प्लॉट हैं. इसके साथ ही विधायक के नाम पर गाजियाबाद में 300 वर्गमीटर का प्लॉट, ग्रेटर नोएडा स्थित फ्लैट समेत 25 से 30 करोड़ की संपत्तियां हैं.