Friday , May 3 2024

“ऋषभ पंत का नाम सुना ही होगा”, रोहित शर्मा ने दिखाई इंग्लैंड को उसकी औकात, बेनस्टोक के उड़े होश

India vs England 5th Test Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने दिखाई इंग्लैंड को उसकी औकात, बेनस्टोक के उड़े होश आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार यानी कि 7 मार्च से धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच खेला जाना है। पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। दूसरी तरफ भारतीय टीम में भी इस मुकाबले के लिए कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं।

रोहित ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, “ऋषभ पंत का नाम सुना ही होगा”

रोहित ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस,
रोहित ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, “ऋषभ पंत का नाम सुना ही होगा”

मैच से एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया। रोहित शर्मा ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का जिक्र किया। ऋषभ पंत लंबे समय से चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं।

 Read Also: WPL 2024: महज 19 गेंद में चौकों-छक्कों से जेमिमा रॉड्रिग्स ने जड़ा 56 रन, देखें वीडियो

इंग्लैंड के खिलाड़ी का बड़ा बयान

भारत के लिए इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल लगातार रन बना रहे हैं। यशस्वी जायसवाल ने दो लगातार दोहरे शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यशस्वी जायसवाल के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट का एक बयान सामने आया था। डकैट ने यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी के लिए इंग्लैंड को जिम्मेदार माना था।

कप्तान रोहित ने साधा निशाना

डकेट ने कहा था कि जिस तरह से यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में आक्रमण को अपनाया है। उसके लिए इंग्लैंड को कुछ श्रेय जरूर दिया जाना चाहिए। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने डकेट के बयान की आलोचना की थी। अब कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में डकेट को निशाने पर लिया है।

ऋषभ पंत की दिलाई याद

रोहित शर्मा ने कहा कि लगता है कि शायद उन्होंने ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा है। रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम में ऋषभ पंत नाम का एक खिलाड़ी था, शायद बेन डकेट ने उसे खेलते हुए नहीं देखा। बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे है। भारत ने सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लिया है। आखिरी टेस्ट मैच में उसकी कोशिश जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में भी अपनी दावेदारी मजबूत करने की होगी।

 Read Also: 200MP और 108MP कैमरा वाले फोन की अचानक घटी कीमत, 7 मार्च है लास्ट डेट