Saturday , July 27 2024

दो पक्षों में राजीनामा करवाने को लेकर 10 हजार रुपए रिश्वत लेता सिपाही गिरफ्तार

खबर खास, चंडीगढ़ :

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के अंतर्गत बुधवार को श्री फतेहगढ़ साहिब के अंतगर्त आते थाना मूलेपुर में तैनात सिपाही जगजीत सिंह को दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है। इस बारे में जानकारी देते हुये राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी को फतेहगढ़ साहिब के गांव नौलक्खा निवासी खुशपाल सिंह की ओर से दर्ज करवाई शिकायत पर गिफ़्तार किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुँच करके आरोप लगाया है कि उसने एक भैंस जसवीर सिंह को 84,000 रुपए में बेची था परन्तु खरीददार पैसे देने में टाल-मटोल करता रहा। इसके बाद शिकायतकर्ता ने एस. एस. पी. फ़तेहगढ़ साहिब के पास शिकायत दर्ज करवाई, जिसकी पड़ताल सिपाही जगजीत सिंह कर रहा था। शिकायतकर्ता ने आगे दोष लगाया कि दोनों पक्षों के बीच राज़ीनामा करवाने के एवज में उक्त सिपाही ने 10,000 रुपए की माँग की है।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्राथमिक पड़ताल के बाद विजिलेंस ब्यूरो के यूनिट फतेहगढ़ साहिब की टीम ने आरोपी सिपाही को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस सम्बन्ध में थाना विजिलेंस पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।

The post दो पक्षों में राजीनामा करवाने को लेकर 10 हजार रुपए रिश्वत लेता सिपाही गिरफ्तार first appeared on Khabar Khaas.