लौटेगा सिद्धू मूसेवाला ! आईवीएफ तकनीक से मां चरण कौर गर्भवती, अगले महीनें गूंजेंगी हवेली में किलकारियां

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़ :
विख्यात गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के घर पर अगले महीनें मार्च में नन्हें बच्चे की किलकारियां गूंजने जा रहीं हैं। सिद्धू की मां चरण कौर गर्भवती हैं और आईवीएफ यानि इन विट्रो फर्टिलाईजेशन तकनीक से मार्च में बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। इस बात की पुष्टि मूसेवाला के ताया चमकौर सिंह ने की है। हालांकि इस खबर से विश्व भर में सिद्धू के चाहने वालों में खुशियों की लहर दौड़ गई है। गौर रहे कि सिद्धू की 21 महीने पहले उनके गांव के नजदीक जवाहरके में निर्मम हत्या कर दी गई थी।
बताया जा रहा है कि सिद्धू के माता पिता ने इसके लिए आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया है। 58 वर्ष की उम्र में चरण कौर दोबारा मां बनेंगी। हालांकि वह बीते कुछ समय से घर के बाहर दिखाई भी नहीं दीं। इससे पहले वह विदेश भी जा चुकी हैं और बताया जा रहा है कि उन्होंने आईवीएफ तकनीकी की सेवाएं दिल्ली में ली थीं और इन दिनो में वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और वह स्वस्थ हैं। गौर रहे कि सिद्धू की मौत के बाद उसके पिता बलकौर सिंह और मां अकेले हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने आईवीएफ का फैसला लिया था।
वहीं, इस खबर के सामने आते ही सिद्धू को चाहने वाले काफी खुश हैं। लोगों को यूं लग रहा है कि शायद सिद्धू ही दोबारा अपनी मां की कोख से जन्म लेने वाले हैं। सिद्धू की मात्र 28 साल की उम्र में 29 मई 2022 को मानसा के गांव जवाहरके में कई शूटरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी थी। इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी और इस पूरी साजिश को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने अंजाम दिया था। इस हत्याकांड में लॉरेंस के भाई अनमोल और भांजा सचिन थापन की भी भूमिका थी।
गौर रहे कि बीते माह मूसेवाला के आफिशियल चैनल सिद्धू मूसेवाला जिसमें 23.4 मिलियन सबस्क्राईबर हैं और बीते महीने ही उनका गाना ड्रिपी रिलीज हुआ था। उसी गीत के दौरान उनके पिता का एक दृश्य भी खूब वायरल हुआ था जिसमें वह सिद्धू के पुतले को कहते दिखाई दे रहे हैं कि ‘आज मेरा जन्मदिन है’ और उनके पीछे मुड़ते ही पीछे से आवाज चलती है ‘हैप्पी बर्थडे पापा’ और सिद्धू की ऊंगलियां हिलती दिखाई देती हैं। इस दृश्य को देखकर उनके फैंन के रोंगटे खड़े हो गए थे। अब इस खबर के आने के बाद कि उनकी मां अब फिर से एक बच्चे को जन्म देने जा रहीं हैं, से उनके फैन को लग रहा है कि काश सिद्धू दोबारा लौट आए।
क्या है आईवीएफ तकनीक
दरअसल इस तकनीक में अंडे और स्पर्म को मां के गर्भ की बजाए लैबोरेटरी में विकसित करने की पद्धति को ही आईवीएफ कहते हैं। इस तरह से तैयार भ्रूण को फाइन प्लाटस्टिक टयूब के जरिए महिला के गर्भाश्य में प्रतिरोपित किया जाता है और इसके बाद बच्चा मां के गर्भ में ही पलता है। इस प्रक्रिया में दो से तीन हफ्ते का समय लगता है।

The post लौटेगा सिद्धू मूसेवाला ! आईवीएफ तकनीक से मां चरण कौर गर्भवती, अगले महीनें गूंजेंगी हवेली में किलकारियां first appeared on Khabar Khaas.