यूपी : जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई रोडवेज की बस, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत; कई घायल

जौनपुर. उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस रविवार आधी रात के आसपास जौनपुर जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. हादसे में छह मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. हादसा समाधगंज के पास हुआ और रोडवेज बस प्रयागराज से जौनपुर आ रही थी.

पुलिस ने कहा कि छह मृतकों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई और छठे ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मजदूर अलीशापुर गांव के थे और ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.