Friday , May 3 2024

आईपीएस अधिकारियों व बड़ी हस्तियों का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

मोहाली पुलिस राजस्थान के बीएसए के छात्र को मोबाइल और सिम कार्ड समेत किया काबू
खबर खास, चंडीगढ़ :
आईपीएस और मशहूर हस्तियों के जाली सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाला बीएसए फाइनल ईयर का छात्र मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार किया हैँ आरोपी की पहचान राजस्थान के मोहम्मद कैफ उर्फ कैफ के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया है। मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग ने पत्रकार वार्ता कर इस मामले की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी आईपीएस अधिकारियों और बड़ी हस्तियों की फोटो एक जाली फेसबुक आईडी बनाकर उसपर लगा लेता था और ऐसे दर्शाता था कि उसके दोस्तों का ट्रांसफर दूसरे जिले में हो गया है और घर में जो कीमती फर्नीचर और अन्य सामान सस्ते दामों में बेचना चाहता है। इतना ही नहीं आरोपी ने एक अकाउंट नंबर भी दे रखा था। वहीं, सस्ते सामान का लालच लोगों को उसके जाल में लाकर फंसा लेता था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी बीएसए फाइनल ईयर का छात्र है और अंग्रेजी में माहिर है। वह लोगों से अंग्रेजी में बात करता जिससे लोगों को लगता ही नहीं था कि वह किसी बड़े अधिकारी से ही बात कर रहे हैं।
आरोपी पर इंटरनेट में पुराने सिक्कों को लेकर भी लोगों से ठगी कर चुका है और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य राज्यों में भी लोगों को अपना शिकार बना चुका है।

The post आईपीएस अधिकारियों व बड़ी हस्तियों का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार first appeared on Khabar Khaas.