सुल्तानपुर. यूपी के सुल्तानपुर जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. जिसमें पति, पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. हादसा इतना भयंकर था कि देखने वालों की रूह तक कांप उठी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
भीषण सड़क हादसा यूपी में कूरेभार थाना क्षेत्र में सेउर के समीप सर्विस लाइन पर हुआ है. कार में सवार लोग लखनऊ से बिहार की तरफ जा रहे थे. तभी शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे तेज रफ्तार से जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. इस कारण कार में सवार पति, पत्नी सहित 3 लोगों की मौत हो गई.
इनकी हुई मौत
कार में बिहार के बिहिया आरा निवासी रामचंद्र गुप्ता 55 साल,उनकी पत्नी माया देवी 52 साल, चिंता देवी 55 साल की मौत हो गई. वहीं कार में सवार रामचंद्र का बेटा विकास 30 साल गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.