Monday , May 13 2024

Breaking : बैठक शुरू, किसान नेता ज्ञान सिंह और सब इंस्पैक्टर को दी श्रद्धाजलि

खबर खास, चंडीगढ़:

फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी की कानूनी गांरटी और कर्ज माफी समेत 12 मांगों को लेकर चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच चोथे दौर की बातचीत दौर की वार्ता शुरू हो चुकी है। बैठक की शुरूआत में किसान आंदोलन में मारे गए किसान नेता गुरदासपुर के ज्ञान सिंह और पुलिस के सब इंस्पैक्टर को श्रद्धाजलि दी गई।
चंडीगढ़ में हो रही इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय चंडीगढ़ पहुंचे। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल व सरवन सिंह पंढेर समेत किसान नेता भी होटल पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां भी इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।

The post Breaking : बैठक शुरू, किसान नेता ज्ञान सिंह और सब इंस्पैक्टर को दी श्रद्धाजलि first appeared on Khabar Khaas.