[ad_1]
कई किसान गंभीर रूप से हुए जख्मी
खबर खास, चंडीगढ़:
शंभू बैरियर पर किसानों पर लगातार आंसू गैस, गोली और लाठीचार्ज जारी है इसी दौरान कई किसान जख्मी हुए और उनको स्थानीय अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा। यह किसान इसलिए जख्मी हुए
क्योंकि हरियाणा पुलिस की ओर से रबर की गोलियां, आंसू गैस और अन्य उपकरणों के जरिए लगातार हमला जारी है। जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।
The post शंभू बैरियर पर किसानों पर लगातार चलाई जा रही है आंसू गैस और गोलियां first appeared on Khabar Khaas.