Saturday , July 27 2024

जया बच्चन पांचवीं बार जाएंगी राज्यसभा, एक हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं बच्चन दंपत्ति

लखनऊ. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन के पास एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। बच्चन दंपत्ति के पास 800.49 करोड़ की चल और 200.14 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। राज्यसभा चुनाव में जया बच्चन की ओर से दाखिल नामांकन पत्र के साथ प्रस्तुत संपत्ति के ब्योरे में उनकी संपत्ति का खुलासा हुआ है।

समाजवादी पार्टी के जिन तीन उम्मीदवारों ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है; उसमें सबसे ज्यादा संपत्ति की मालकिन पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन दिखाई दे रही हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन जिनको समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है; उनकी कुल संपत्ति की कीमत 12 करोड़ है. रामजी लाल सुमन जो कि समाजवादी पार्टी के सांसद रहे हैं; उनकी कुल चल अचल संपति 2.2 करोड़ की है.

जया बच्चन, पांचवीं बार राज्यसभा पहुंचेंगी. समाजवादी पार्टी साल 2004 से ही उन्हें राज्यसभा भेजती रही है. जया बच्चन के पास न सिर्फ महंगी गाड़ियां हैं बल्कि 5 करोड़ रुपए से ज़्यादा मूल्य की बेशकीमती घड़ियां हैं. राजधानी लखनऊ में उनके पास कई बीघे का फार्म हाउस है. जया बच्चन ने विभिन्न बैंकों से कई करोड़ लोन भी लिए हैं लेकिन उनके पास मुंबई समेत कई शहरों में आलीशान घर हैं. जानकारी के अनुसार जया बच्चन और उनके पति अमिताभ बच्चन दोनों मिलकर 1,578 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं.

चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे की जानकारी के अनुसार जया बच्‍चन और उनके पति के पास करीब 95 करोड़ रुपए मूल्‍य के गहने हैं. इसमें जया बच्चन के पास 40.97 करोड़ रुपए और अमिताभ के पास 54.77 करोड़ रुपए के आभूषण हैं. अमिताभ बच्चन के पास 16 गाड़ियां हैं जिनकी कुल कीमत 17.66 करोड़ रुपए है. इनमें 2 मर्सिडीज और 1 रेंज रोवर शामिल है. हालांकि जया बच्चन के पास एक कार है जिसकी कीमत 9.82 लाख रुपए है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक जया बच्चन के पास 57 हजार 507 रुपए कैश और बैंक अकाउंट्स में दस करोड़ 11 लाख 33 हजार 172 रुपए जमा हैं. वहीं उनके पति अमिताभ बच्चन के पास 12 लाख 75 हजार 446 रुपये कैश और 1 अरब 20 करोड़ 45 लाख 62 हजार 83 रुपए बैंक डिपॉजिट है.