IND Vs ENG : सरफराज खान ने विस्फोटक अंदाज में खेली इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ धुआंधार पारी, पिता ने खड़े होकर बजाई ताली, देखें वीडियो

Sarfaraz Khan Test Debut : इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया। सरफराज खान ने अपना अर्धशतक सिर्फ 48 गेंदों पर लगाया। सरफराज खान की इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। सरफराज के इस अर्धशतक का स्वागात पिता के साथ-साथ मैदान पर मौजूद फैंस भी किया।

लंबे समय से भारतीय टीम में अपनी बारी का इंताजार कर सरफराज खान भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 311वें खिलाड़ी बने हैं। सरफराज खान के इस अर्धशतक के अलावा उन्होंने जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी भी कर ली है।

The post IND Vs ENG : सरफराज खान ने विस्फोटक अंदाज में खेली इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ धुआंधार पारी, पिता ने खड़े होकर बजाई ताली, देखें वीडियो first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.