Thursday , December 12 2024

पंजाब के एसओई को बागवानी में मिला स्कॉच अवॉर्ड-2023 का सिल्वर अवार्ड

[ad_1]

बागवानी मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने दी बधाई
खबर खास, चंडीगढ़ः
जालंधर के करतारपुर स्थित सब्जियों के सैंटर आॅफ एक्सीलेंस (इंडो-इजराइली प्रोजैक्ट) को सिल्वर अवॉर्ड मिलने पर बागबानी मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने विभाग के अधिकारियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि ‘यह सैंटर किसानों की आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि करके उनके जीवन में अहम बदलाव लाने में सहायक हो रहा है। यहाँ 3-5 मिट्रिक टन के ऑन-फार्म कोल्ड रूम को स्टैंडरडाईज किया गया है, जिससे किसानों को भारी लाभ मिला है। यह सैंटर वेल्यु-चेन में प्रमुख कमियों को दूर करने में मदद करने समेत कटाई से पहले की तकनीक अपनाने वाले किसानों को 1 कनाल पॉलीहाऊस से 1 एकड़ के बराबर आमदन प्रदान करके फसलीय विविधता अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।’
उन्होंने बताया कि कटाई के बाद के प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों से लैस बागबानी विभाग के इस प्रमुख सैंटर में किसानों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उनके लिए तकनीकी प्रदर्शनी भी लगाई जाती है और किसानों को रोग-मुक्त पौधों की घर-घर डिलीवरी दी जाती है। इस सैंटर में अति-आधुनिक हाईड्रोपौनिक्स यूनिट और एक प्लांट क्लीनिक प्रयोगशाला भी है। जिक्रयोग्य है कि सैंटर द्वारा अब तक पंजाब भर के किसानों को 2 करोड़ से अधिक रोग-मुक्त सब्जियों के पौधे मुहैया करवाए जा चुके हैं।
नयी दिल्ली के कांस्टीच्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में करवाए गए अवॉर्ड समारोह के दौरान कृषि विभाग के सचिव अजीत बालाजी जोशी, बागबानी विभाग के डायरैक्टर शैलिन्दर कौर और सहायक डायरैक्टर (बागबानी) दलजीत सिंह गिल ने पंजाब सरकार की तरफ से अवॉर्ड प्राप्त किया।
सैमीफाईनलिस्ट प्रोजेक्टों को भी सराहा गया
सैमीफाईनलिस्ट प्रोजेक्टों में कृषि बुनियादी ढांचा फंड स्कीम, प्रोजैक्ट फेज, बायोफर्टीलाईजर लैबोरेट्री होशियारपुर, सेरीकल्चर (पंजाब में रेशम उत्पादन का विकास) और आलू के सैंटर ऑफ एक्सीलेंस (इंडो-डच प्रोजैक्ट)-धोगड़ी, जालंधर शामिल हैं। इन प्रोजेक्टों को उनकी नवीनतम और सभी हितधारकों के लिए साकारात्मक प्रभाव बनाने और जमीनी स्तर पर योगदान के लिए सराहा गया है।
क्या है स्काॅच अवार्ड देने वाला ग्रुप
स्काॅच ग्रुप भारत का एक ऐसा प्रमुख थिंक टैंक है जो सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए सामाजिक और आर्थिक मुद्दों से निपटता है। स्कॉच अवॉर्ड, राष्ट्रीय अहमियत वाले मुद्दों पर काम करने वाले प्रोजेक्टों और संस्थाओं को मान्यता देने के लिए 2003 से राष्ट्रीय स्तर पर करवाए जा रहे हैं। यह पुरस्कार समाज में अहम योगदान देने के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वाली संसथाओंध्प्रोजैक्टों की असाधारण उपलब्धियों को दिखाते हैं।

The post पंजाब के एसओई को बागवानी में मिला स्कॉच अवॉर्ड-2023 का सिल्वर अवार्ड first appeared on Khabar Khaas.