Thursday , December 12 2024

आम आदमी पार्टी का शिअद (बादल) को बड़ा झटका, कई प्रमुख अकाली नेता ‘आप’ में हुए शामिल

[ad_1]

मुख्यमंत्री मान ने कराया पार्टी में शामिल
हरपाल जुनेजा पिता भगवान दास जुनेजा समेत हुए आप में शामिल
यूथ अकाली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरलाल भंगू और जोनल अध्यक्ष गुरशरण छीना भी हुए ‘आप’ में शामिल
खबर खास, चंडीगढ़:
टाम आदमी पार्टी ‘आप’ ने मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल बादल को बड़ा झटका देते हुए कई बड़े नेताओं को आप में शामिल कराया है। इन सभी नेताओं को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल करवा उनका स्वागत किया।अकाली दल के जो वरिष्ठ नेता आप में शामिल हुए उनमें मालवा जोन के अध्यक्ष हरपाल जुनेजा और उनके पिता भगवान दास जुनेजा जो कि सामाजिक कार्यकर्ता हैं, मुख्यमंत्री मान की उपस्थिति में आम में शामिल हुए। गौर रहे कि हरपाल जुनेजा ने पिछले विधानसभा चुनाव में अकाली दल की ओर से पटियाला शहरी से चुनाव लड़ा था।
इसके अलावा यूथ अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरलाल भंगू और जोनल अध्यक्ष गुरशरण छीना भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। उनके साथ कइ्र अकाली सरपंच और पार्टी कार्यकर्ता भी आप पार्टी में शामिल हुए। इन नेताओं के समर्थन से आम आदमी पार्टी को मालवा और माझा जोन में मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इन सभी नेताओं को आप में स्वागत करते हुए उन्हें पंजाब के लोगों की भलाई के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

The post आम आदमी पार्टी का शिअद (बादल) को बड़ा झटका, कई प्रमुख अकाली नेता ‘आप’ में हुए शामिल first appeared on Khabar Khaas.