Friday , September 20 2024

ब्रिटिश कोलम्बिया के स्पीकर ने पंजाब विधानसभा स्पीकर के साथ की मुलाकात

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़:

ब्रिटिश कोलम्बिया (कैनेडा) के स्पीकर  राज चौहान के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने पंजाब और ब्रिटिश कोलम्बिया के दरमियान आपसी सहयोग को और अधिक मज़बूत करने पर ज़ोर दिया।
आज यहाँ पंजाब विधान सभा में हुई मुलाकात के दौरान स. संधवां ने पंजाब और ब्रिटिश कोलम्बिया के दरमियान कृषि, इंडस्ट्री, प्रौद्यौगिकी और अन्य क्षेत्रों में ठोस सहयोग पर ज़ोर दिया। पंजाब विधान सभा के स्पीकर ने कहा कि दोनों सूबे अलग-अलग क्षेत्रों में ज्ञान और प्रौद्यौगिकी के आपसी आदान-प्रदान से लाभ उठा सकते हैं।
स. संधवां ने श्री राज चौहान को कैनेडा की कंपनियों को पंजाब में निवेश करने हेतु प्रेरित करने के लिए भी कहा।
बैठक के दौरान श्री चौहान ने ब्रिटिश कोलम्बिया और पंजाब के ऐतिहासिक संबंधों संबंधी बात की और दोनों सूबों के ऐतिहासिक संबंधों को याद किया। उन्होंने पंजाबियों के मेहनत करने वाले जज़्बे की भी सराहना की। श्री राज चौहान ने बताया कि ब्रिटिश कोलम्बिया, पंजाब के साथ मज़बूत दोतरफ़े सहयोग को लगातार और आगे बढ़ाएगा, जिससे दोनों सूबों के आपसी सम्बन्ध और अधिक मज़बूत होंगे।

The post ब्रिटिश कोलम्बिया के स्पीकर ने पंजाब विधानसभा स्पीकर के साथ की मुलाकात first appeared on Khabar Khaas.