Wednesday , September 18 2024

श्री मुक्तसर साहिब में पाँच ठेकेदारों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने मामला किया दर्ज

[ad_1]

अनाज मंडियों में ढुलाई में घपलेबाजी करने का है आरोप
खबर खास, चंडीगढ़:
राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा श्री मुक्तसर साहिब जिले की अलग-अलग अनाज मंडियों में अनाज की ढुलाई के लिए टैंडरों के अलॉटमैंट में घपलेबाजी करने के दोष में पाँच ठेकेदारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच जारी है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह मुकदमा ठेकेदार प्रेम चंद, ठेकेदार विशु मित्तल, ठेकेदार योगेश गुप्ता, ठेकेदार राजीव कुमार और भाग रोड लाइन्स ट्रांसपोर्ट के मालिक रमनदीप सिंह के विरुद्ध आई.पी.सी. की धारा 420, 465, 468, 471, 120-बी के अंतर्गत थाना आर्थिक अपराध विंग लुधियाना रेंज में दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया है कि उपरोक्त मुलजिमों ने साल 2019-20 के दौरान खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके अनाज की ढुलाई के लिए जालसाजी के साथ टैंडर हासिल किए थे। जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि उपरोक्त मुलजिमों ने टैंडर लेने के लिए ऐसे वाहनों की नकली सूचियाँ पेश कीं जो अनाज की ढुलाई नहीं कर सकते थे, जैसे कि पिकअप वैन, मोटरसाईकल, स्कूटर आदि।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता लगा है कि इन मुलजिमों द्वारा नकली गेट पास के आधार पर सरकारी पैसों का गबन भी किया गया। विभाग ने नकली गेट पास के आधार पर बिल पास करके ठेकेदारों को पैसे जारी कर दिए, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि विजिलेंस ब्यूरो उक्त मुलजिमों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रहा है और इस मामले की आगे की जांच जारी है।

The post श्री मुक्तसर साहिब में पाँच ठेकेदारों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने मामला किया दर्ज first appeared on Khabar Khaas.