जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के प्रयागराज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखण्ड पर जिवनाथपुर स्टेशन को डीएफसी लिंक लाइन से जोडऩे हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य करने का निर्णय लिया गया है. जिसके कारण पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली कुछ रेलगाडिय़ाँ निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से मार्ग परिवर्तित रहेंगी. कार्य के दौरान मार्ग परिवर्तित रेलगाडिय़ों को जिनका ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर है उसकी जगह प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर अस्थाई हाल्ट देने का निर्णय लिया गया है.
मार्ग परिवर्तित रेलगाडिय़ां
1- गाड़ी संख्या 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बनारस एक्सप्रेस दिनांक 08.02.2024 से 11.02.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग होकर गंतव्य को जाएगी. पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.
2- गाड़ी संख्या 12168 बनारस – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 09.02.2024 से 13.02.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी. पश्चिम मध्य रेल के सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है.
3- गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग – नवतनवा एक्सप्रेस दिनांक 09.02.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी. पश्चिम मध्य रेल के कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.
4- गाड़ी संख्या 18202 नवतनवा – दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 09.02.2024 एवं 11.02.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी. पश्चिम मध्य रेल के सतना एवं कटनी स्टेशनों से होकर गुजरती है.
5- गाड़ी संख्या 11045 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर – धनबाद एक्सप्रेस दिनांक 09.02.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय होकर गंतव्य को जाएगी. पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.
6- गाड़ी संख्या 19045 सूरत – छपरा ताप्तीगंगा एक्सप्रेस दिनांक 11.02.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज-जंघई-जौनपुर होकर गंतव्य को जाएगी. पश्चिम मध्य रेल के हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.
प्रयागराज छिवकी पर रुकने वाली मार्ग परिवर्तित रेलगाडिय़ाँ प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर अस्थाई हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएंगी.