Sunday , May 19 2024

पंजाब होमगार्ड जवान दस हजार रुपए की रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया काबू

बकाया रहते 20 हजार रुपए की ओर कर रहा था मांग
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज पुलिस चौकी गांव ललतों कलां, जि़ला लुधियाना में तैनात पंजाब होम गार्ड (पी.एच.जी.) के वॉलंटियर हरजिन्दर सिंह को 10,000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन काबू किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए यहां प्रदेश विजिलेंस ब्यूरो प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलाजिम के खिलाफ लुधियाना के पक्खोवाल रोड़ की रहने वाली मनदीप कौर की मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर दर्ज करवाई गई ऑनलाइन शिकायत की जांच के उपरांत दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि लुधियाना में तैनात पीएचजी वालंटियर हरजिंदर सिंह और एएसआई रविंद्र कुमार उसके भाईयों के खिलाफ मामले में मदद के बदले 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे। महिला का आरोप है कि उक्त पीएचजी वालंटियर उससे पहले ही 10 हजार रुपए ले चुका था और बाकी रहते 20 हजार रुपए मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने रिश्वत की मांग कर रहे आरोपी से बातचीत की रिकार्डिंग भी विजिलेंस को सौंप दी।
शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने मामले की जांच की तो आरोपों को सच पाया। इस रिपोर्ट के आधार पर मुलजिम पी.एच.जी. वॉलंटियर हरजिन्दर सिंह के खि़लाफ़ विजिलेंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम कानून की धारा 7 के अधीन एफ.आई.आर नंबर 05 तारीख़ 31.01.2024 के अंतर्गत केस दर्ज करके उसको गिरफ़्तार कर लिया गया है।
बताने योग्य है कि मुलजिम को कल अदालत में पेश किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की आगे की जांच के दौरान उपरोक्त ए.एस.आई रविन्द्र कुमार और अन्य पुलिस कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

The post पंजाब होमगार्ड जवान दस हजार रुपए की रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया काबू first appeared on Khabar Khaas.