Sunday , May 19 2024

लोक संपर्क अधिकारी डा. कंगनीवाल को सेवानिवृत्ति पर गरिमापूर्ण विदाई

खबर खास, चंडीगढ़ :
सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब द्वारा आज लोक संपर्क अधिकारी डॉ. सरबजीत सिंह कंगनीवाल को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर गरिमापूर्ण विदाई दी गई। उन्होंने विभाग में तकरीबन 22 साल शानदार सेवाएं निभाईं। विदाई समारोह के दौरान डॉ. सरबजीत सिंह कंगनीवाल के साथ अपनी निजी बातों को याद करते हुए ज्वाइंट डायरैक्टर रणदीप सिंह आहलूवालिया, ज्वाइंट डायरैक्टर हरजीत सिंह गरेवाल, ज्वाइंट डायरैक्टर प्रीत कंवल सिंह, डिप्टी डायरैक्टर इशविन्दर सिंह गरेवाल, डिप्टी डायरैक्टर श्री मनविन्दर सिंह, डिप्टी डायरैक्टर शिखा नेहरा, डिप्टी डायरैक्टर गुरमीत सिंह खैहरा, आई.पी.आर.ओ. नवदीप सिंह गिल और कुलतार सिंह मियांपुरी एवं अन्य अधिकारियों ने डॉ. कगनीवाल के जीवन के विभिन्न पहलूओं को उजागर किया।
डॉ. कगनीवाल द्वारा विभाग में निभाई गईं शानदार सेवाओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. कगनीवाल की बेमिसाल सख़्त मेहनत, समर्पण और लगन उनके साथियों और नए भर्ती हुए स्टाफ सदस्यों को पूरी शिद्दत के साथ सेवाएं निभाने के लिए हमेशा प्रेरित करती रहेगी।
वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ. कगनीवाल अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को प्रभावशाली ढंग से निभाने के अलावा अपने परिवार के साथ अपना कीमती समय बिता सकेंगे। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों द्वारा डॉ. सरबजीत सिंह कगनीवाल और उनकी पत्नी डॉ. माल्ती सिंह, वैज्ञानिक, नाईपर (मोहाली) को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

The post लोक संपर्क अधिकारी डा. कंगनीवाल को सेवानिवृत्ति पर गरिमापूर्ण विदाई first appeared on Khabar Khaas.