Thursday , December 12 2024

IND vs ENG 2nd test match : दूसरे टेस्ट मैच से भी विराट कोहली ने बहाना बनाकर छोड़ा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच

IND vs ENG: विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों से निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली के नाम वापस लेने की जानकारी दी. बीसीसीआई ने विराट कोहली को लेकर एक प्रेस रिलीज़ जारी की, जिसमें भारतीय बैटर के नाम वापस लेने के कारणों का खुलासा किया गया. इसमें ये भी बताया गया कि उनके रिप्लेसमेंट का एलान जल्द ही किया जाएगा.

प्रेस रिलीज़ में लिखा गया, “विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों से नाम वापस लेने की गुज़ारिश की है.”

आगे लिखा गया, “विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स से बात की और ज़ोर देकर कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, कुछ निजी हालात उनकी मौजूदगी और अविभाजित ध्यान का मांग करते हैं.”

 Read Ak lpa“Quick Share”, WhatsApp के माध्यम से बड़ी फाइल चुटकियों में करें शेयर, जानिए क्या है Quick Share फीचर्स

रिलीज़ में आगे लिखा गया, “बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करती है और टीम मैनजमेंट ने स्टार बैटर का सपोर्ट किया और उन्हें सीरीज़ में बाकी सदस्यों के शानदार प्रदर्शन करने की काबिलयत पर भरोसा है.”

आगे कहा गया, “बीसीसीआई मीडिया और फैंस से इस वक़्त विराट कोहली की निजिता का सम्मान करने की गुज़ारिश करती है और निजी कारणों पर अटकलें लगानें से बचें. फोकस भारतीय टीम को सपोर्ट करने पर रहना चाहिए.”

जल्द होगा रिप्लेसमेंट का एलान

रिलीज़ में इस बात का भी जिक्र किया गया कि बीसीसीआई जल्द ही कोहली के रिप्लेसमेंट का एलान करेगी. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया घोषित हो चुकी थी, जिसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल था, लेकिन अब स्टार भारतीय बैटर ने अपना नाम वापस ले लिया है, जिसके चलते जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा होगी.

 Read Also: Ram Mandir Ayodhya : भारत ही नहीं ऑस्ट्रेलिया से लेकर साउथ अफ्रीका तक राम मंदिर की हो रही प्रशंशा, बड़ी-बड़ी हस्तियाँ शामिल