Sunday , May 19 2024

UP: प्रयागराज में हुआ कवि परिचय एवं सम्मान समारोह

प्रयागराज. उत्तरप्रदेश का प्रयागराज हिन्दी साहित्य के लिए उर्वरा भूमि रही. प्रयागराज महाकवि निराला, महादेवी वर्मा, हरिवंशराय बच्चन जैसे मूर्धन्य कवियों की कर्मस्थली रही है. ऐसी पावनभूमि पर यदि कोई साहित्यिक समारोह होता है तो उसका अलग ही आनंद मिलता है. ऐसा ही एक आयोजन उच्च न्यायालय प्रयागराज की ऐतिहासिक लाइब्रेरी हाल में विचार गोष्ठी एवं कवि परिचय सम्मान समारोह के रूप में सम्पन्न हुआ. जिसे इलाहाबाद बार कौंसिल के सौजन्य से  किया गया.

सम्मान समारोह में माननीय न्यायमूर्ति श्री अजय भनोट  एवं न्यायमूर्ति माननीया श्रीमती साधना रानी ठाकुर की उपस्थिति में थाई-भारत गौरव सम्मान से सम्मानित अन्तर्राष्ट्रीय कवि सार्जेंट अभिमन्यु पाण्डेय मन्नू तथा इंजीनियर  रविन्द्र चौबे को विधिवत माला, गुलदस्ता, अंगवस्त्र तथा भव्य स्मृति चिह्न के साथ सम्मानित किया गया.  कवि सार्जेंट अभिमन्यु पाण्डेय मन्नू द्वारा अपनी प्रकाशित आठ काव्य संग्रहों को उच्च न्यायालय पुस्तकालय में समर्पित किया गया. खचाखच भरे हाल में कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से उपस्थित अधिवक्ता समूह को भाव विभोर किया. समारोह सभा के आयोजक गवर्निग काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता  अरुण कुमार त्रिपाठी ने अतिथि कवियों का परिचय कराया. अन्त में आभार प्रदर्शन, ज्ञापन सभाध्यक्ष बार कौंसिल के अध्यक्ष ऐडवोकेट अशोक कुमार सिंह ने किया तथा सभा के संचालक उपाध्यक्ष ऐडवोकेट आशुतोष पाण्डेय रहे. सम्मान समारोह में बार कौंसिल के अधिवक्ता समूह के साथ गायत्री पाण्डेय, श्रीमती रविन्द्र चौबे, श्री निर्मल शर्मा श्रीमती निर्मल शर्मा आदि अनेक श्रोताओं की उपस्थिति रही.