इसलिए विराट कोहली नहीं होंगे अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच का हिस्सा, अनुष्का साथ…..

Virat Kohli News, IND vs AFG : इसलिए विराट कोहली नहीं होंगे अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच का हिस्सा आपको बता दें, टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपने एक निजी कारण की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में नहीं खेलेंगे. बता दें कि आज यानी 11 जनवरी को मोहाली में भारत और अफगानिस्तान के बीच शाम 7 बजे से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.

आज यानी 11 जनवरी को मोहाली में भारत और अफगानिस्तान के बीच शाम 7 बजे से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपने एक निजी कारण की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में नहीं खेलेंगे.

विराट कोहली और रोहित शर्मा की 14 महीने के बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी हो गई है. हालांकि मोहाली टी20 मैच से एक दिन पहले ही भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपडेट दिया था कि विराट कोहली ‘पारिवारिक कारणों’ की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे.

विराट कोहली ने आखिर किस निजी कारण की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से ब्रेक लिया है, इसको लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, आज यानी 11 जनवरी को विराट कोहली की बेटी वामिका का जन्मदिन है. विराट कोहली की बेटी वामिका कोहली आज 3 साल की हो गई हैं.

बता दें कि विराट कोहली की बेटी वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था. इस मौके पर आज विराट कोहली का अपने परिवार के साथ बेटी वामिका का जन्मदिन सेलिब्रेट करने का प्रोग्राम है. सोशल मीडिया पर अक्सर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेटी वामिका के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं.

हालांकि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने हमेशा से ही अपनी बेटी वामिका का चेहरा सोशल मीडिया पर दिखाने से परहेज किया है. रोहित और कोहली दोनों इस सीरीज के साथ 14 महीने के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में वापसी कर रहे हैं. जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले तीन मैचों की यह सीरीज भारत के लिए आखिरी है और इससे अमेरिका तथा वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिए टीम संयोजन तैयार करने में मदद मिलेगी.

 Read Also: Asus ROG Phone 8 Pro : लॉन्च हुआ Asus ROG Phone 8 Pro गेमिंग फ़ोन, यहाँ देखें कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन….