Tuesday , February 18 2025

UP शादी से कर दिया इनकार, प्रेमिका ने युवक का काट दिया प्राइवेट अंग, हालत नाजुक

ललितपुर (उत्तर प्रदेश). ललितपुर नाराहाट थाना क्षेत्र के खिरया गांव में एक युवक को इश्क में ऐसी खौफनाक सजा मिली कि उसका प्राइवेट अंग ही काट दिया गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, नाराहट गांव का रहने वाला अखिलेश अपने ही गांव की एक लड़की से प्यार करने लगा था. दोनों में शारीरिक संबंध भी बनने लगे थे. इसके बाद वो प्रेमिका को लेकर राजस्थान चला गया. वहां मजदूरी करने लगा. कुछ दिन पहले ही गांव लौट कर आया था.

प्रेमिका ने शादी करने के लिए कहा

अखिलेश जब गांव आ गया तो प्रेमिका उससे शादी करने के लिए कहने लगी. लेकिन अखिलेश तो पहले से ही शादीशुदा था. बीवी के डर की वजह से उसने शादी करने से इंकार कर दिया.

प्यार से अपने पास बुलाया

अखिलेश का शादी के लिए इनकार करना प्रेमिका से बर्दाश्त नहीं हुआ. इसके बाद उसने अखिलेश से बदला लेने की ठान ली और उससे रोमांटिक बातें करने लगी. वो भी प्रेमिका के झांसे में आ गया. प्रेमिका ने प्यार से अखिलेश को अपने पास बुलाया और वो चला आया.

साथियों के साथ मिलकर काटा प्राइवेट अंग

अपने साथ अनहोनी की घटना से अनजान अखिलेश जैसे ही प्रेमिका से मिलने के लिए आया. तो उसके साथियों ने उसे दबोच लिया. इसके बाद प्रेमिका ने धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया. फिर खून से लथपथ अखिलेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.