Saturday , July 27 2024

अमृतसर में ड्रोन से फेंकी दो किलो आईस ड्रग, एक चीनी पिस्तौल पुलिस ने की बरामद, एक गिरफ्तार

आरोपी पाक के तस्करों के संपर्क में था : डीजीपी यादव

नशीले पदार्थों और हथियारों के सप्लायरों के पूरे नैटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी: गुरप्रीत भुल्लर  

खबर खास, चंडीगढ़ / अमृतसर :

पंजाब पुलिस ने अमृतसर से 2 किलो आईस ड्रग (मेथामफेटामाईन) बरामद करने के साथ-साथ मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके पाकिस्तान आधारित स्मगलरों द्वारा सरहद पार से चलाए जा रहे नशा और हथियारों की तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए स्मगलर की पहचान सिमरनजीत सिंह उर्फ सिमर मान निवासी गांव गग्गड़माल अमृतसर के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने आईस ड्रग की खेप को ज़ब्त करने के अलावा उसके कब्जे से एक अति-आधुनिक . 30 बोर का चीनी पिस्तौल और पाँच जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

डीजीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ्तार मुलजिम पाकिस्तान आधारित तस्कर पठान और आमेर के सीधे संपर्क में था, जो उसे ड्रोन के द्वारा सरहद पार से आईस ड्रग्ज और हथियार सप्लाई कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए मुलजिम राज्य भर में आईस ड्रग्ज की सप्लाई करते थे, जबकि उसके पिछले और अगले संबंधों के बारे में जानकारी पता लगाने के लिए जांच जारी है।
अधिक विवरण साझा करते हुए पुलिस कमिश्नर (सी.पी.) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि प्रदेश में पाक- आधारित स्मगलरों द्वारा भारी मात्रा में आईस ड्रग और हथियारों की खेप लाने की कोशिश की गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही करते हुए डीसीपी हरप्रीत मंडेर, एडीसीपी सिटी-3 अभिमन्यु राणा और एसीपी वैस्ट कमलजीत औलख की निगरानी अधीन सी.आई.ए. स्टाफ-1 से पुलिस टीमों ने छेहरटा क्षेत्र में व्यापक ऑपरेशन किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने मुलजिम सिमर मान को उस समय काबू कर लिया, जब वह इस खेप की डिलीवरी करने के लिए किसी व्यक्ति का इन्तज़ार कर रहा था।
भुल्लर ने बताया कि ड्रग सप्लायरों, डीलरों और उनके खरीददारों के पूरे नैटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए अगली जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए मुलजिमों द्वारा अब तक प्राप्त किये गए नशीले पदार्थों की कुल मात्रा का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 22 और हथियार एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत अमृतसर कमिश्नरेट के थाना छेहरटा में मामला दर्ज किया गया है। जि़क्रयोग्य है कि हेरोइन की व्यापारिक मात्रा 250 ग्राम है, जब कि आईस ड्रग की व्यापारिक मात्रा 50 ग्राम है।

The post अमृतसर में ड्रोन से फेंकी दो किलो आईस ड्रग, एक चीनी पिस्तौल पुलिस ने की बरामद, एक गिरफ्तार first appeared on .