Saturday , July 27 2024

पचास हजार रुपए रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर विजिलेंस ब्यूरो ने किया काबू

आरोपी थानेदार पहले भी शिकायतकर्ता से ले चुका है एक लाख रुपए रिश्वत

खबर खास, चंडीगढ़ :

विजिलेंस ब्यूरो ने बीते रोज अमृतसर के कमिशनरेट कार्यालय की आर्थिक अपराध शाखा में तैनात सब इसंपैक्टर कुलवंत सिंह को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

इस बात की जानकारी देते हुए प्रदेश विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर के गोपालदास रोड निवासी सूरज मेहता की शिकायत पर आरोपी एसआइ को गिरफ्तार किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी हाईकोर्ट से उसके पिता की गिरफ्तारी पर अंतरिम स्टे मिलने के बाद पुलिस जांच में शामिल होने और इस मामले में नियमित जमानत लेने में मदद करने के बदले 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था।

शिकायतकर्ता के मुताबिक उक्त थानेदार उसके पिता द्वारा उनकी सांझा फर्म में साझेदारों के विरूद्ध मामले में भी मदद के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत पहले ले चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर अमृतसर रेंज की विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और एसआई कुलवंत सिंह को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया।

उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच जारी है।

The post पचास हजार रुपए रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर विजिलेंस ब्यूरो ने किया काबू first appeared on .