Saturday , July 27 2024

‘व्यक्तिगत विचारों के लिए पार्टी की गरिमा तोड़ी, तो होगी कार्रवाई’

पीसीसी अध्यक्ष राजा वडिंग ने किया साफ 

कहा, कांग्रेस में अनुशासन बड़ा मुद्दा 

खबर खास, चंडीगढ़ :

‘कांग्रेस में व्यक्तिगत विचारों के लिए कोई जगह नहीं है। जो अपने व्यक्तिगत विचारों से पार्टी की गरिमा तोड़ेगा, उस पर कार्रवाई होगी, भले वो किसी भी पद पर हो।’ यह कहना है पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का। दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ होने वाली एक अहम रणनीतिक बैठक में शामिल होने के लिए जाते हुए वडिंग ने पत्रकारों से चंडीगढ़ में बात की।

उन्होंने बीते दिनों पीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के ब्यान और उनको लेकर प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व विधायकों एवं मौजूदा विधायक के मीडिया में आए बयान के बाद साफ किया कि पार्टी में अनुशासन बहुत बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी के किसी भी सदस्य ने अपने व्यक्तिगत विचार जाहिर करने हैं तो उसे पार्टी छोड़नी पड़ेगी।

राजा वडिंग ने कहा कि उनके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बात कही थी कि कोई भी व्यक्ति कांग्रेस में रहकर अपने व्यक्तिगत विचार नहीं दे सकता। अपने व्यक्तिगत विचार देने के लिए उसे पार्टी छोड़नी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि भले ही कोई पीसीसी अध्यक्ष हो पूर्व अध्यक्ष हो या फिर कोई ब्लाक अध्यक्ष, उसे कांग्रेस की गरिमा में रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस की गरिमा को तोड़ेगा भले ही कोई भी हो, उसपर कार्रवाई सौ फीसद होगी। उन्होंने कहा कि पहले भी अनुशासनात्मक कार्रवाई होती रही है और आगे भी होगी।

पूर्व विस चुनावों में कांग्रेस हार को लेकर वडिंग ने कहा कि चुनावों के दौरान उनके और पार्टी के अन्य सदस्यों के बयान अलग-अलग थे और उनमें समन्वय नहीं था इसलिए कांग्रेस को विस चुनावों में नुकसान हुआ। उन्होंने माना कि जिस परिवार या पार्टी में समन्वय नहीं होगा उसे नुकसान झेलना पड़ता है।

राजा वडिंग ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी के निर्देशों मुताबिक राजनीतिक कमेटियां बनी हुईं हैं। उसी क्रम में यह बैठक हो रही है जहां पर आने वाले चुनावों में काम कैसे करना है और प्रदेश को कैसे चलाना है, इसपर विचार विमर्श होगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आने वाले दिनों में पार्टी की संगठनात्मक सरंचना को पंजाब में कैसे मजबूत करना है उसी पर यह रणनीतिक बैठक हो रही है और हम सभी इसमें जा रहे हैं। सभी वरिष्ठ लोग वहां होंगे। 33-34 लोग हैं जो अपनी बात नेतृत्व के समक्ष रखेंगे।

प्रदेश में आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर राजा वडिंग ने कहा कि यह बैठक गठबंधन के लिए नहीं हो रही लेकिन प्रदेश के लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं से वह कांग्रेस के नेताओं को अवगत करवाएंगे और अंतिम निर्णय उनका होगा। उन्होंने कहा कि इस रणनीतिक बैठक में किन मुद्दो पर चर्चा होगी उसका सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है।

कांग्रेस के पंजाब में बढ़ते वोट प्रतिशत को लेकर राजा वडिंग ने कहा कि आने वाले छह महीनों में इसमें नौ से दस फीसद तक सुधार आएगा क्योंकि प्रदेश के लोगों को अब लगने लगा है कि कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र विकल्प हे और पंजाब में कुछ नया कर सकती है।

उन्होंने कहा कि जब सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं और पंजाब के लोगों ने सभी सरकारों का काम देख लिया है तो आने वाले दिनों में लोग बडी तादाद में कांग्रेस के साथ जुडेंगे। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हैं और गठबंधन को लेकर अपनी और लोगों की भावनाओं को नेतृत्व को अवगत करवाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि लीडरशिप ने पूछा तभी वह अपनी राय से उन्हें अवगत करवाएंगे।

उन्होंने साफ किया कि आम आदमी पार्टी से गठनबंधन को लेकर उनकी पार्टी या नेतृत्व की ओर से कोई निर्देश नहीं मिला है।

The post ‘व्यक्तिगत विचारों के लिए पार्टी की गरिमा तोड़ी, तो होगी कार्रवाई’ first appeared on .