महोबा. उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जगहों से अक्सर खजाने की लालच में दफीनाबाजों द्वारा मंदिर में खुदाई करने के मामले सामने आते रहे हैं. एक बार फिर कुछ इसी तरह का मामला महोबा जिले से सामने आया है.
महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के रिपनॉल गांव में दफीनाबाजों ने अति प्राचीन मंदिर में खुदाई कर उत्पात मचाया है. गांव के अति प्राचीन श्रीश्री 1008 हनुमान मंदिर में दफीनाबाजों ने खुदाई कर मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. खुदाई में अराजक तत्वों को मुगलकालीन सोने के सिक्के मिले, जिन्हें लेकर वे मौके से फरार हो गए.
मंदिर में मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण भक्तों में खासा आक्रोश पनप रहा है. पनवाड़ी थाना क्षेत्र के रिपनोल गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि बीते रोज गांव का ही रहने वाला करण राजपूत कुछ लोगों के साथ मंदिर में खुदाई के बाद भाग रहा था. तभी मेरे द्वारा विरोध करने पर मैने 2 सिक्के जो कि मुगलकालीन सन् 1599 के है. करण से छीनने में कामयाब हो गया, जिसका एक सिक्का मैंने पुलिस चौकी प्रभारी को देकर कार्यवाही की मांग की है.
पुलिस अब तक खाली हाथ
ग्रामीण ने बताया कि शिकायत के बाद भी अब तक पुलिस किसी प्रकार की कोई कार्यवाही करने में नाकाम साबित हुई हैं. इस घटना को लेकर ग्रामीण भक्त जनों में बेहद आक्रोश पनप रहा है. इन दफीनाबाजों ने धन के लालच में अति प्राचीन श्री श्री 1008 हनुमान जी की मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.
प्रदेश में सक्रिय रहा गैंग
बता दें, प्रदेश में दफीनाबाजों का गैंग लगातार सक्रिय रहा है. दफीनाबाज उन लोगों की जमात होती है जो लगातार जमीन पर गड़े हुए धन को निकालने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लेते हैं. साथ ही मंदिरों में भी खुदाई कर खजाने के लालच में कई बार भगवान की प्राचीन मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर देते है. इससे पहले भी प्रदेश के कानपुर, हमीरपुर और बांदा जैसे जिलों से इस प्रकार के मामले सामने आते रहे है.