Sunday , May 19 2024

पारंपरिक हवन यज्ञ के साथ हिसार में दो दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का हुआ शुभारंभ

चंडीगढ़ : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में हिसार स्थित पुराना राजकीय महाविद्यालय परिसर में पारंपरिक हवन यज्ञ के साथ दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महोत्सव में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने मुख्यातिथि शिरकत की।

अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर ने कहा कि गीता एक ऐसा ग्रंथ है जो मनुष्य को जीवन जीने का सलीका सिखाता है। यह व्यक्ति को पुरुषार्थ की ओर अग्रसर करता है तथा थके हुए व्यक्ति को साहस प्रदान करता है। पूरा विश्व आज गीता के महत्व को स्वीकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि गीता किसी धर्म या संप्रदाय से नहीं अपितु समस्त मानव समुदाय से संबंधित है और हमें कर्म का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा श्रीमद्भागवत गीता का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार एवं प्रसार करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। गीता विश्व का एकमात्र ग्रंथ है, जिसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर स्वदेशी जागरण मंच की ओर से भी विभिन्न गतिविधियां की जा रही है, जिससे गीता जयंती महोत्सव को भव्य स्वरूप मिला है। समारोह में गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में लगभग 35 स्टॉल्स तथा स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी उत्पादों पर लगभग 65 स्टॉल्स लगाई गई। उन्होंने विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी व स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए कहा कि गीता के ज्ञान के साथ यहां लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को विभिन्न विभागों की योजनाओं की  जानकारी भी मिल रही है।