फगवाड़ा : फगवाड़ा के नजदीक बुधवार की सुबह-सुबह कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नजदीक ही नाके पर खड़े पुलिसकर्मी तुरंत नहर में कूद गए और कार में सवार बाकी लोगों को बचा लिया। मृतकों की पहचान इंद्रजीत सिंह और महिला पुरुषोत्तम कौर के रूप में हुई है। हादसा फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर हुआ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंद्रजीत सिंह अपनी पत्नी हरप्रीत कौर, बेटे गुरबाज सिंह और चाची पुरुषोत्तम कौर के साथ गढ़शंकर से जालंधर आ रहे थे। फगवाड़ा के गांव बोहा के पास इंद्रजीत सिंह को अचानक घबराहट होने लगी। जिससे उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।
यह देखकर राहगीर और नाके पर खड़े पुलिस कर्मी कार सवारों को बचाने के लिए नहर में कूद गए। उन्होंने हरप्रीत कौर (35) और उसके बेटे गुरबाज सिंह (5) को बचा लिया। लेकिन इंद्रजीत सिंह और पुरुषोत्तम कौर की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।